Kuwait में मेडिकल टेस्ट के लिए छुट्टी के दौरान सैलरी नहीं काटेगी कंपनी

हर साल होता है मेडिकल टेस्ट

Kuwait के अंदर बहोत सारे ऐसे प्रवासी कर्मचारी हैं जिनका हर साल मेडिकल टेस्ट किया जाता है। खासतौर पर जो लोग सरकारी डिपार्टमेंट में काम करते हैं, उनके लिए हर साल मेडिकल टेस्ट ज़रूरी होता है। ये एक रूटीन चेकअप होता है जो हर साल दोहराया जाता है।

कुवैत मिनिस्ट्री ने दिया नया अपडेट

बताते चलें की इसके लिए कुवैत मिनिस्ट्री की तरफ से एक अहम अपडेट सामने आई है। इसमें साफ-साफ कहा गया है कि मेडिकल टेस्ट के लिए जो भी छुट्टी प्रवासी कर्मचारी को दी जाती है, उसका पैसा कंपनी नहीं काट सकती। ये नियम कुवैत में अब सभी कंपनियों पर लागू होगा।

Kuwait में मेडिकल टेस्ट के लिए छुट्टी के दौरान सैलरी नहीं काटेगी कंपनी

जितने दिन भी लगें, छुट्टी सैलरी के साथ मिलेगी

प्रवासी कर्मचारी के मेडिकल टेस्ट में चाहे एक दिन लगे, दो दिन लगे, या तीन दिन लगे या पूरा हफ्ता प्रवासी कर्मचारी को जितने दिन भी छुट्टी पर रहना पड़े, उसका पूरा हक़ होगा कि उसे उस दौरान भी सैलरी मिले। कुवैत मिनिस्ट्री का कहना है कि मेडिकल चेकअप के लिए छुट्टी देना जरूरी है और वो भी सैलरी के साथ।

वर्करों के हक़ में लिया गया फैसला

कुवैत सरकार की तरफ से लिया गया ये फैसला वर्करों के लिए काफी राहत देने वाला है। अब कोई भी कंपनी मेडिकल चेकअप के नाम पर प्रवासी कर्मचारी की सैलरी नहीं काट सकेगी। जो लोग हर साल मेडिकल जांच करवाते हैं, उनके लिए ये एक बहोत अच्छी खबर है। कुवैत सरकार ने साफ कर दिया है कि हेल्थ से जुड़ी छुट्टियों को सैलरी के साथ देना ही होगा।

ALSO READ  UAE Traffic Fines: यूएई में रेड लाइट तोड़ने पर भारी जुर्माना और सजा

Also Read: Kuwait में ओवरस्पीडिंग पर अब सख्ती, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया Mobile Speed Cameras का इस्तेमाल

2 thoughts on “Kuwait में मेडिकल टेस्ट के लिए छुट्टी के दौरान सैलरी नहीं काटेगी कंपनी”

Leave a Comment