Saudi Woman: सऊदी महिला का एक लेटर बहोत ज़्यादा हो रहा वाइरल हुए लोग हैरान देख कर

सऊदी अरब में क्यों वाइरल हुआ ये लेटर?

Saudi Woman: सऊदी महिला का एक लेटर बहोत ज़्यादा सऊदी अरब के अंदर वाइरल हो रहा है। इस तस्वीर में दिखने वाली सऊदी महिला ने जो किया है वो शायद ही कोई करता या किसी ने किया होगा। आखिर इस सऊदी महिला ने ऐसा क्या किया है जिसकी चर्चा पिछले दो दिनों से सऊदी अरब के अंदर Social Media पर हो रही है, वो भी आप लोग जान लीजिए।

घटना का पूरा वाकया

इस खबर में बताया गया है कि एक पार्किंग लॉट में खड़ी किसी गाड़ी से इस तस्वीर में दिखने वाली सऊदी महिला की गाड़ी गलती से टकरा गई थी, जिससे उस गाड़ी का नुकसान हो गया यानी वह गाड़ी डैमेज हो गई। इत्तेफाक से वह दूसरा गाड़ी वाला वहां पर मौजूद नहीं था। यह महिला चाहती तो वहां से चुपचाप चली जाती और उस गाड़ी वाले को पता भी नहीं चलता कि उसकी गाड़ी में टक्कर किसने मारी है। लेकिन इस औरत ने ऐसा नहीं किया।

महिला का इंतजार करना और लेटर लिखना

A letter written by a Saudi woman is going viral and people are shocked to see it

टक्कर लगने के बाद पहले इस महिला ने उस आदमी का काफी इंतजार किया और उसे ढूंढा। लेकिन जब वो दूसरा आदमी काफी वक्त तक वहां पर नहीं आया, तो फिर इस सऊदी महिला ने एक लेटर लिखकर और 3000 रियाल एक पेपर में रैप करके उस दूसरे शख्स की गाड़ी के Dashboard पर लगे वाइपर के नीचे वह पेपर दबाकर चली गई।

सोशल मीडिया पर वायरल और तारीफें

जब वह गाड़ी वाला आया और उसने देखा कि उसकी गाड़ी के dashboard पर कोई पेपर रखा हुआ है, तो उसने उसे खोलकर देखा। उसमें उसे एक लेटर और 3000 रियाल कैश मिले। फिर उसी गाड़ी वाले ने यह सारी चीजें Social Media पर पोस्ट करते हुए उस महिला की काफी तारीफ की, जिसके बाद में उसकी वह पोस्ट पूरे सऊदी अरब के अंदर Social Media पर वायरल हो गई और लोग उस महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं।

ALSO READ  SAUDI ARAB में वर्कर्स के इकामा रिन्यूअल देरी पर जुर्माना तय

Conclusion:

यह घटना दर्शाती है कि मानवता में ईमानदारी और जिम्मेदारी अभी भी जीवित है।

Leave a Comment