Saudi Arabia Good News: सऊदी अरब में प्रवासी वर्करों के लिए नई खुशखबरी

जो प्रवासी वर्कर सऊदी अरब के अंदर खेतीबाड़ी का काम करते हैं

Saudi Arabia Good News: जो प्रवासी वर्कर सऊदी अरब के अंदर खेतीबाड़ी का काम करते हैं यानी फार्मिंग का काम करते हैं, उनके लिए बहुत ही अच्छी खबरें आई हैं। उनके लिए कानून में कुछ बदलाव किया गया है। लगभग हजारों की तादाद में प्रवासी वर्कर सऊदी अरब के अंदर खेतीबाड़ी का काम करते हैं। उनके लिए कोई भी कानून वगैरह इतना अच्छा नहीं था। लगातार उनसे काम कराया जाता था धूप में, जिसकी वजह से उनको काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। उनके लिए नए कानून बनाए गए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि जो प्रवासी वर्कर सऊदी अरब के अंदर खेतीबाड़ी का काम करता है, अब वो सिर्फ आठ घंटे ही ड्यूटी करेगा।

ओवरटाइम का payment

प्रवासी वर्कर से अगर आठ घंटे के बाद उससे काम लिया जाता है, तो फिर उसको ओवर टाइम में जोड़ा जाएगा और उसको डेढ़ गुना सैलरी दी जाएगी। प्रवासी वर्कर अगर आठ घंटे उसने काम कर लिया है, उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है, और उससे आठ घंटे काम कराया जाता है, तो फिर उस आठ घंटे का जो पैसा है 12 घंटे के बराबर देना होगा यानी डेढ़ गुना देना होगा।

Rest Time

इसके अलावा यहां पर ये भी बताया गया है कि प्रवासी वर्कर लगातार सिर्फ पांच घंटे ही काम करेगा। उसके बाद आधे घंटे का इसको आराम करने के लिए टाइम दिया जाएगा।

End of Service Bonus

प्रवासी वर्कर का जब work agreement खत्म हो जाएगा, तो इसको एंड ऑफ सर्विस भी दिया जाएगा यानी बोनस भी दिया जाएगा। और बोनस यहां पर ये बताया गया है कि चार साल में इसकी एक सैलरी बनेगी यानी चार साल तक जब यह कंटिन्यू काम करेगा तब एक महीने की सैलरी दी जाएगी।

ALSO READ  सऊदी में वर्करों की छुट्टी का नया कानून लागु सैलेरी भी मिलेगी: Saudi New Labor Rules

conclusion:

सऊदी अरब में खेतीबाड़ी का काम करने वाले प्रवासी वर्करों के लिए यह नए कानून बहुत ही सहूलियतें लेकर आए हैं। अब उन्हें ओवरटाइम का भुगतान मिलेगा, और लंबे समय तक काम करने के बाद बोनस भी दिया जाएगा।

1 thought on “Saudi Arabia Good News: सऊदी अरब में प्रवासी वर्करों के लिए नई खुशखबरी”

Leave a Comment