सरकार का बड़ा फैसला
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले जनता को राहत दी है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में तय हुआ कि अब GST rate cut in India के तहत सिर्फ दो स्लैब रहेंगे—5% और 18%।
किन चीजों पर असर?
- साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट पर टैक्स 18% से घटकर 5%।
- घी, मक्खन, नूडल्स, बर्तन, डायपर अब 12% से 5%।
- 175 से ज्यादा घरेलू आइटम्स पर जीएसटी कम या खत्म।
हेल्थ और दवाओं पर राहत
Health Insurance और Life insurance पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक और गंभीर बीमारियों की दवाएं भी GST Free Medicines लिस्ट में शामिल हैं।
लग्जरी आइटम पर सख्ती
लग्जरी सामान और तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।
नतीजा
इस फैसले से आम परिवार का खर्च घटेगा और Indian Economy Growth को मजबूती मिलेगी।