दारुशफा विधायक आवास से गाजीपुर पुलिस ने की कार्रवाई
रविवार रात, गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) को लखनऊ के दारुशफा स्थित विधायक आवास से गिरफ्तार किया।
फर्जी दस्तावेज से जब्त संपत्ति छुड़ाने की कोशिश
पुलिस का कहना है कि उमर ने अदालत में फर्जी दस्तावेज और मां अफशा अंसारी के नकली हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया। उसका उद्देश्य गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्ति को छुड़ाना था। इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने में FIR दर्ज की गई है।
अब्बास अंसारी ने दी जानकारी
उमर अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने सोशल मीडिया पर कहा,
“रात 10:40 पर कुछ पुलिसकर्मी उमर को दारुशफा आवास से अपने साथ ले गए।”
वकील लियाकत अली भी आरोपी
पुलिस ने उमर के वकील लियाकत अली को भी मामले में सह-अभियुक्त बनाया है। केस में IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120B लगाई गई है, जो धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साज़िश से जुड़ी हैं।