इंडिया में पासपोर्ट नियमों को लेकर बड़ा बदलाव
भारतीय पासपोर्ट को लेकर INDIA की संसद में एक नया इमीग्रेशन बिल पेश किया गया है। इस बिल के पास होने के बाद पासपोर्ट से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सजा में बड़ा बदलाव किया जाएगा।
क्या होगा इस नए बिल में बदलाव?
इस बिल में साफ-साफ लिखा गया है कि अगर कोई Fake Passport बनवाकर इंडिया से बाहर जाता है, या फिर फर्जी पासपोर्ट पर किसी दूसरे मुल्क से इंडिया में आता है, तो अब उसे गंभीर सजा का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति Fake Passport पर इंडिया के अंदर आकर रुकता है, यानी फर्जी तरीके से बनवाए गए पासपोर्ट के साथ इंडिया में रहता है, तो उस पर ₹1 लाख से लेकर ₹10 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
कितनी होगी जेल की सजा?
इस तरह के अपराध में केवल जुर्माना ही नहीं बल्कि जेल की सजा भी तय की गई है। दोषी पाए जाने पर उसे 2 साल से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है।
1 thought on “INDIA पासपोर्ट से जुड़ा नया इमीग्रेशन बिल संसद में पेश”