Saudi News In Hindi: इंडियन इंटरपोल ने एक रिक्वेस्ट की थी सऊदी इंटरपोल से कि हमें एक व्यक्ति चाहिए जिसका नाम अली बरकत है। जो कि सन 2011 में गोवा के अंदर दंगा हुआ था, जिसमें दो लोगों को जला दिया गया था। और यह व्यक्ति भी उसमें शामिल था। इसको इंडिया के अंदर वांटेड घोषित कर दिया गया था, लेकिन यह व्यक्ति सऊदी अरब के रियाद में पिछले 8 साल से छुपा हुआ था, यानी सऊदी अरब में ही रहकर यह काम कर रहा था।
सऊदी इंटरपोल की कार्रवाई
इसी मामले की खबर में बताया गया है कि सऊदी अरब की जो इंटरपोल पुलिस है, उसने इसको गिरफ्तार किया। और इंडियन इंटरपोल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
डिपोर्ट और आगे की कार्रवाई
यहां पर यह भी बताया गया है कि इस इंडियन को सऊदी अरब से डिपोर्ट भी कर दिया गया है। और इंडियन नागरिक के ऊपर जो मुकदमे लगे हुए थे, अब उनकी इन्वेस्टिगेशन की जाएगी और इसको सजा दी जाएगी।
Conclusion:
यह घटना बताती है कि भारत और सऊदी अरब के बीच बेहतर सहयोग के चलते इस व्यक्ति को पकड़कर भारत लाया गया है। अब यह देखना बाकी है कि इस व्यक्ति को भारत में न्याय कब तक मिलता है।