Air India के 200 यात्रियों की बाल-बाल बची जान लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India flight की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India के 200 यात्रियों की बाल-बाल बची जान। इंधन खत्म होने से ठीक पहले लखनऊ में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। रनवे पर उतरने में यह फ्लाइट नाकामयाब रही, पायलट ने (ATC) को इमरजेंसी लैंडिंग का आपात संदेश भेजा।

Air India Flight details

Air India flight AI 431 ने दिल्ली से 12:20 पर उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट 1:30 बजे लखनऊ उतरती है। सोमवार को तय समय पर यह फ्लाइट पहुंच गई थी। हालांकि, संदेश मिलते ही रनवे के पास दमकल वाहनों से लेकर एंबुलेंस पहुंच गई।

पिछली घटनाओं से तुलना

इंधन खत्म होने के कारण 2020 में पाकिस्तान में ऐसा ही हादसा हुआ था। फ्लाइट हादसे में उस वक्त 101 जानें चली गईं थी।

ALSO READ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला गिरफ्तार: Uttar Pradesh News

1 thought on “Air India के 200 यात्रियों की बाल-बाल बची जान लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग”

Leave a Comment